Edited By Harman, Updated: 12 Sep, 2024 04:20 PM
बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोन कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में गुरुवार को सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोन कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में गुरुवार को सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सुप्त अवस्था में सांप ने डसा
मामला औरंगाबाद के सोन कॉलोनी का है। मृत लोगों की पहचान 16 साल वर्षीय कृष्ण वैभव और 26 वर्षीय रबिता देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह एक बजे सोते वक्त रबिता को सांप ने गर्दन में डस लिया। वहीं जब घरवाले सांप को मारने लगे तो सांप दीवार में बने दरार से घुसकर दूसरे घर में चला गया। जहां सो रहे कृष्ण वैभव को डस लिया। सर्पदंश के बाद आनन फानन में परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने से पहले किशोर ने दम तोड़ दिया जबकि रबिता के परिजन उसे हायर सेंटर न ले जाकर झाड़ फूंक के लिए लेकर चले गए।लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी भी मौत हो गई।
वहीं,एक ही दिन में सर्पदंश से हुई दो की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। वहीं,मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।