Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2024 11:13 AM
![bihar soldier martyred in himachal pradesh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_25_3360005207645455454-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान एक हादसे में बिहार के जवान संजीव भंडारी शहीद हो गए। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के चीन बॉर्डर के समदु पहाड़ पर तैनात संजीव भंडारी ड्यूटी के दौरान 30 नवंबर को खाई में गिर गए थे। इसके बाद सोमवार को शहीद जवान के पार्थिव शरीर...
पटना: हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान एक हादसे में बिहार के जवान संजीव भंडारी शहीद हो गए। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के चीन बॉर्डर के समदु पहाड़ पर तैनात संजीव भंडारी ड्यूटी के दौरान 30 नवंबर को खाई में गिर गए थे। इसके बाद सोमवार को शहीद जवान के पार्थिव शरीर को बिहार में उनके गांव गम्हरिया लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी ने उन्हें मुखाग्नि दी।
वहीं, अंतिम संस्कार के मौके पर सुपौल के एडीएम राशिद कलीम अंसारी, निर्मली एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ राजू रंजन समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान उपस्थित रहे। जेडीयू के जिलाध्यक्ष और अन्य स्थानीय नेताओं ने भी शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने सरकार से शहीद परिवार को हर संभव मदद करने की अपील की है। बता दें कि संजीव अपने पीछे पत्नी और एक साल का बेटा शिवांशु छोड़ गए हैं।
बता दें कि संजीव भंडारी हिमाचल प्रदेश के समदू पहाड़ के सीमावर्ती इलाके में तैनात थे। 30 नवंबर को ड्यूटी के दौरान उनका पैर फिसलने से वे गहरी खाई में गिर गए। सेना ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।