Bihar Top 10 News: बिहार में 75% से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा तो राज्यपाल और नीतीश सरकार के बीच विवाद खत्म

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Aug, 2023 06:13 PM

bihar top 10 news

बिहार के राज्य विश्वविद्यालयों को 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने देने का निर्देश दिया गया है। बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के कार्यालय ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (वीसी)...

Bihar Top 10 News: बिहार के राज्य विश्वविद्यालयों को 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने देने का निर्देश दिया गया है। बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के कार्यालय ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (वीसी) को इस आशय का एक पत्र जारी किया है। वहीं, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली अधिसूचना शुक्रवार को वापस ले ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के दो दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार में 75% से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा
बिहार के राज्य विश्वविद्यालयों को 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने देने का निर्देश दिया गया है। बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के कार्यालय ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (वीसी) को इस आशय का एक पत्र जारी किया है। कुलपतियों को 23 अगस्त को लिखे एक पत्र में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कहा, “75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

बिहार में बड़ा हादसाः स्कॉर्पियो के नहर में डूबने से 5 लोगों की मौत
बिहार के सारण जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अपनी जान बचा ली। वहीं इस हादसे के बाद चारों तरफ चीखों पुकार मच गई।

राज्यपाल और नीतीश सरकार के बीच विवाद खत्म
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली अधिसूचना शुक्रवार को वापस ले ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के दो दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ।

लालू को लेकर दिए CM नीतीश के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने को लेकर सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर सियासत गरमा गई है। सीएम नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के निर्देश पर बेचारे लालू प्रसाद को ‘‘परेशान'' कर रही है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शायद नीतीश कुमार भूल गए कि लालू यादव को फंसाने वाले वे खुद हैं।

Bihar News: पटना की गंगा नदी में तैरता मिला "राम" नाम लिखा पत्थर
मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने लंका जाने के लिए समुद्र पर पत्थरों का पुल बनवाया था। पुल में लगे हर पत्थर पर राम नाम लिखा गया था, जो समुद्र में तैरते रहे। इसी तरह का एक पत्थर बिहार की राजधानी पटना के राजा घाट पर गंगा नदी में तैरता हुआ मिला हैं। वहीं, तैरते हुए पत्थर को देख लोग अचंभित रह गए।

बिहार में जातीय गणना का काम पूरा हो चुका, सबकुछ तैयार होने के बाद घोषित की जाएगी रिपोर्टः CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय आधारित गणना को लेकर कहा कि जातीय गणना का काम पूरा हो चुका है। इसमें लगे हुए लोगों को जितना काम करना था उनलोगों ने कर लिया है। सभी पार्टियों की मीटिंग के बाद ही हमने यह कार्यक्रम तय किया था। यह कोई निजी कार्यक्रम नहीं था।  

लालू के लाल को आया राजद कार्यकर्ता पर गुस्सा तो कॉलर पकड़कर दे दिया धक्का
 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं।

Lalu Yadav की जमानत पर SC में सुनवाई, RJD अध्यक्ष ने स्वास्थ्य का दिया हवाला तो CBI ने दलील का किया विरोध
राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत रद करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। लालू ने स्वास्थ्य का हवाला दिया है।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुजारी रात
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए करीब 4 से 5 हजार परीक्षार्थियों के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे दिन भी शरणस्थली बना रहा। जिन अभ्यर्थियों को शहर में कहीं जगह नहीं मिली, उन्होंने जंक्शन पर रात बिताना बेहतर समझा। वहीं, दूसरे जिलों में जिन अभ्यर्थियों के सेंटर पड़े थे, वे भी शाम तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए। इनमें महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में थीं।

JDU ने BJP को बताया अति पिछड़ा विरोधी
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अति पिछड़ा विरोधी करार दिया और कहा कि वह अति पिछड़ों को गुलाम समझती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!