Bihar Top 10 News: कल बीजेपी करेगी विधानसभा तक विरोध मार्च तो सम्राट चौधरी और CM नीतीश के बीच जुबानी जंग

Edited By Khushi, Updated: 12 Jul, 2023 07:22 PM

bihar top 10 news tomorrow bjp will protest march till the assembly

13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी गांधी मैदान से लेकर बिहार विधानसभा तक मार्च निकालकर बिहार में नई शिक्षक नियमावली का विरोध करेगी।

पटना: 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी गांधी मैदान से लेकर बिहार विधानसभा तक मार्च निकालकर बिहार में नई शिक्षक नियमावली का विरोध करेगी। वहीं, दूसरी ओर बिहार की राजनीति में पगड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार की राजनीति में पगड़ी की एंट्री, सम्राट चौधरी और CM नीतीश के बीच जुबानी जंग
बिहार की राजनीति में पगड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह रखकर जताया विरोध, अखिलेश सिंह बोले- 'देश में तानाशाही चल रही'
एक और बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। वही, दूसरी तरफ केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ बुधवार को बिहार कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया

बिहार विधान परिषद में नीतीश और सम्राट चौधरी में हुई नोकझोंक, प्रदेश अध्यक्ष बोले- "CM को कुर्सी से हटा कर ही लेंगे दम"
बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के बीच नोकझोंक हुई। सीएम ने सम्राट चौधरी से पूछा कि सर में पगड़ी क्यों बांधते हैं। जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा आपको मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए।

विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- CM नीतीश भ्रष्टाचारियों को दे रहे हैं संरक्षण
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन से बाहर निकल कर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विजय सिन्हा ने कहा कि 78 विधायकों का विपक्ष और उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है।

तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, डिप्टी सीएम बोलते रहे..BJP ने उठा ली कुर्सी
बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन के अंदर भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया। भाजपा सदस्य वेल में पहुंचकर तेजस्वी यादव को पोस्टर दिखाने लगे।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती आज, राज्यपाल और CM नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी की जयंती के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के एस0के0 पूरी पार्क में जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

बिहार में लगातार हो रही बारिश को लेकर सरकार अलर्ट, संजय झा बोले- सबसे ज्यादा परेशानी नेपाल से आने वाले पानी से होती है
कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश पर बिहार सरकार भी अलर्ट है। बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा परेशानी नेपाल से आने वाले पानी से होती हैं और सरकार तमाम चीजों पर नजर रखी हुई है।

Bihar: बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज...दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
समायोजन की नीति को लेकर किसान सलाहकार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन किसान सलाहकार विधानसभा मार्च के लिए निकले थे, लेकिन आर-ब्लॉक के पास किसान सलाहकारों को पुलिस ने रोक लिया।

Bihar Assembly Monsoon Session: हंगामे के साथ हुई सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत, CPI(ML) ने उठाया ये मुद्दा
आज भी बिहार विधानमंडल मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। भाकपा माले के विधायकों ने आशा कार्यकर्ताओं का मुद्दा उठाया। भाकपा माले के विधायकों ने आशा कार्यकर्ताओं के नियमित वेतनमान की मांग उठाई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों की राशि बढ़ाने की मांग की।

BJP विधायक बाबू यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, मरने से पहले युवक ने बताया था जान को खतरा
बिहार पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले में एक पूर्व पंचायत वार्ड सदस्य की हत्या में संलिप्त होने के आरोप में विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक श्याम बाबू यादव और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!