Edited By Ramanjot, Updated: 10 Feb, 2025 08:19 AM
![bihar weather today](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_56_031211793patnaweathertomorrow.jp-ll.jpg)
बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar me aaj ka Mausam) अब धीरे– धीरे बदल रहा है। कई जिलों में पछुआ हवा के कारण ठंड बनी हुई है लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों से अब ठंड की विदाई (Cold Alert )होने लगी है।
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar me aaj ka Mausam) अब धीरे– धीरे बदल रहा है। कई जिलों में पछुआ हवा के कारण ठंड बनी हुई है लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों से अब ठंड की विदाई (Cold Alert )होने लगी है। खासतौर पर दक्षिण बिहार में ठंड अब ना के बराबर है और गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो रही है। मौसम विभाग (Bihar Weather Update) के मुताबिक अब धीरे धीरे तापमान में वृद्धि होगी,हालांकि अभी उत्तर बिहार में हल्की ठंड बरकरार रहेगी। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा बिहार में मौसम का हाल।
आज यानी 10 फरवरी को बिहार के उत्तरी भाग के जिलों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है। हालांकि धूप निकलते ही इसका असर तुरंत खत्म हो जायेगा। दिन में धूप खिली रहेगी। हल्के गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान है। तेज धूप निकलने से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं दक्षिण बिहार की बात करें तो आज से (Bihar me aaj ka Mausam) तापमान बढ़ना शुरू होगा। आज के अधिकतम तापमान की बात करें तो 24 से 26 तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने की अंत तक बिहार से ठंड की विदाई हो जाएगी। तापमान कम होने की बजाए अब बढ़ना शुरू होगा। मार्च से गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा। इस बीच मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
फरवरी के अंत तक होगी ठंड की विदाई
मौसम विभाग की रिपोर्ट (Bihar Weather Update) के अनुसार, फरवरी के अंत तक बिहार से ठंड पूरी तरह विदा हो जाएगी, और तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी। मार्च से गर्मी का असर महसूस होने लगेगा, हालांकि इस दौरान मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। यह साल भी बरसात की तरह कड़ाके की ठंड के लिए इंतजार करता रह गया। सर्दी का मौसम अब अपने अंतिम चरण में है। दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत को छोड़कर ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। कोल्ड डे और शीतलहर जैसी स्थितियां बहुत कम नजर आईं, और तापमान सामान्य से अधिक बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो आज से तापमान में वृद्धि की संभावना है, जो अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी जिससे ठंड का प्रभाव काफी कम हो जाएगा।