Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Feb, 2023 12:55 PM
#Biharnews #videoviral #SurendraYadav #surendrayadavkabetukabayan #Biharpolitics
बिहार के कटिहार में सहकारिता विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने देश की रक्षा में तैनात फ़ौज और अग्निवीरों को अपमान जनक शब्द से संबोधित किया जिसके बाद बिहार की...
कटिहार: बिहार के कटिहार में सहकारिता विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने देश की रक्षा में तैनात फ़ौज और अग्निवीरों को अपमान जनक शब्द से संबोधित किया जिसके बाद बिहार की सियासत तेज हो गई। तमाम राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई, बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा सेना पर अनाप-शनाप बयान कोई डीरेल आदमी ही दे सकता है। आरजेडी नेताओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और होर लगा हुआ है कि कौन विवादित बयान देगा। वहीं बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें अविलंब अरेस्ट करना चाहिए।