Bihar Politics: "जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत के लिए BJP ही जिम्मेदार"- जदयू प्रवक्ता

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Jul, 2023 12:49 PM

bjp is responsible for vijay singh s death

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार(13 जुलाई) को पटना में प्रदर्शन के दौरान जहानाबाद बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है।

पटनाः जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार(13 जुलाई) को पटना में प्रदर्शन के दौरान जहानाबाद बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है।

"विजय सिंह की मौत के लिए BJP ही कसूरवार"
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि डाक बंगला चौराहा के पास में एक प्राइवेट तारा हॉस्पिटल है, जो ब्रेन का इलाज करने के लिए राजधानी का एक बेहतर अस्पताल माना जाता है और यह अस्पताल एक भाजपा विधायक का ही है। उन्होंने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़ित विजय कुमार सिंह को पहले तारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आखिर क्या वजह हुई कि उनको वहां बेहतर इलाज नहीं करा कर पीएमसीएच भेज दिया गया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इससे भाजपा की चाल चरित्र उजागर होता है।

"सरकार विधानसभा में भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार"
भाजपा शिक्षकों के सवाल पर राजनीति कर रही हैं। ऐसे में नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार विधानसभा में भाजपा को माकूल जवाब देने को तैयार है। वहीं, उन्होंने पूरी घटनाक्रम के लिए भाजपा को सवालों के घेरे में खड़ा किया हैं। बता दें कि गुरुवार को सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। वहीं, इस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी। पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!