Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Apr, 2023 11:42 AM

बिहार विधानसभा बजट सत्र के आज आखिरी दिन सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को मार्शल द्वारा बाहर फेंका गया। मार्शल विधायक को हाथ और...
पटनाः बिहार विधानसभा बजट सत्र के आज आखिरी दिन सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को मार्शल द्वारा बाहर फेंका गया। मार्शल विधायक को हाथ और पैर से उठाकर सदन के बाहर तक लेकर आए। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शल आउट किया गया।
दरअसल, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाया। इस दौरान स्पीकर ने उन्हें बार-बार बैठने को कहा, लेकिन वह नहीं मानें। इसके बाद स्पीकर के आदेश पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया। मार्शल विधायक को हाथ और पैर से उठाकर सदन के बाहर ले जाया गया। वहीं सदन से बाहर आने के बाद जीवेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
भाकपा माले ने भी किया प्रदर्शन
बता दें कि भाकपा माले के विधायकों ने भी एनसीआरटी के 11वीं की किताबों से मुगल काल, कम्युनिस्ट, जनसंघ, कांग्रेस के इतिहास को हटाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। भाकपा विधायकों ने कहा कि भाजपा सरकार इतिहास को भगवाकरण करने की साजिश कर रही है।