Edited By Harman, Updated: 14 Nov, 2024 08:58 AM
ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। विधिवत उद्घाटन के बाद पार्श्व गायिका दीपाली...
पटना: ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। विधिवत उद्घाटन के बाद पार्श्व गायिका दीपाली तथा गायक ऐश्वर्या निगम ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 13 नवंबर से शुरू होने वाला यह मेला 14 दिसंबर 2024 तक, पूरे 32 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग मेला घूमने पहुंचते हैं। उद्घाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के तीन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री, सभी विधायक, विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान DM अमन समीर मौजूद थे।
सोनपुर में बनेगा कॉरिडोर
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सोनपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा। वहीं, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसी वर्ष यहां तीन दिवसीय सोनपुर हरिहरनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को कलंकित और प्रदूषित करने वाली मानसिकता का खेल नहीं चलेगा। होली और गोली की राजनीतिक खत्म हो चुकी।
विशेष टूर पैकेज की व्यवस्था
बता दें कि इस बार सबसे खास बात यह है कि पर्यटन विभाग ने सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन गांव में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्विस कॉटेज का भी निर्माण कराया है। पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं। मेले में आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण इवेंट करवाए जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था की है। मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 पुलिस थाना एवं 9 वाच टावर बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बानाये गये हैं। 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। पेयजल एवं अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उद्योग विभाग के माध्यम से 21 विधाओं के 63 शिल्पकारों,बुनकरों द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे। साथ ही सोनपुर का स्थाई पशु चिकित्सालय भी 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
गंगा और गंडक के संगम पर आयोजित किया जाता सोनपुर मेला
ज्ञात हो कि सोनपुर मेला एशिया के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक है, जो बिहार के सारण और वैशाली ज़िले की सीमा पर अवस्थित सोनपुर में दो नदियों, गंगा और गंडक के संगम पर आयोजित किया जाता है।इस मेले को ‘हरिहर क्षेत्र मेला’के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे ‘छत्तर मेला’कहते हैं। हिंदू भक्त गंगा और गंडक नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए क्षेत्र में आते हैं और हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। इस मेले की खासियत यह है कि यहां सूई से लेकर हाथी तक की खरीदारी की जा सकती है।