Edited By Nitika, Updated: 15 May, 2022 02:38 PM

बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमी ने प्रेमिका को खेत में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।
रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमी ने प्रेमिका को खेत में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इसी बीच संबंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का है, जहां पर खनिता गांव निवासी सोनी कुमारी और गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले बरारुल हक अंसारी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इसी बीच सोनी की शादी दूसरी जगह तय हो गई। सोनी की शादी दूसरी जगह तय होने से प्रेमी नाराज था।
वहीं बरारुल हक ने सोनी को घर के पीछे खेत में मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान प्रेमी ने सोनी पर जबरन यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इनकार करने पर उसने सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बता दें कि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।