Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jan, 2026 03:35 PM
#Rohtas #Bihar #Lover #Shorts
प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के बुलाया, जब प्रेमी मन्नु वहां पहुंचा तो उसका पेट चाकू से फाड़ दिया। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया था औऱ उसे पौधे पर लटका दिया। ये दहला देने वाली घटना 2019 की...
Bihar: प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के बुलाया, जब प्रेमी मन्नु वहां पहुंचा तो उसका पेट चाकू से फाड़ दिया। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया था औऱ उसे पौधे पर लटका दिया। ये दहला देने वाली घटना 2019 की है, जिसपर 21 जनवरी, 2026 को कोर्ट का फैसला आया। मामले में प्रेमिका सहित चार दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। चार दोषियों में प्रेमिका के अलावा उसका पति, भाई और उसके पिता हैं। हर दोषी पर 5-5 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है....