1 अक्टूबर से हो रहा है ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव, देखें नया Time Table

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Sep, 2022 04:55 PM

changes in the time table of trains are happening from october 1

सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नम्बर 05141 नकहा जंगल तक चलाई जाएगी। नकहा जंगल स्टेशन पर इस गाड़ी की उपस्थिति समय 10.05 बजे होगी। गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नम्बर 05450 नकहा जंगल से चलाई जाएगी। नकहा जंगल स्टेशन से इस गाड़ी का प्रस्थान...

छपराः भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 अक्टूबर, 2022 से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढ़ाते हुए कई घंटों की परिचालन समय की बचत होती है। वाराणसी मंडल के आवश्यक स्टेशनों पर गाड़ियों की समय सारणी में परिवर्तन किया जाएगा। वहीं छपरा से खुलने वाली कई गाड़ियों की समय सारणी में बदलाव किया गया है। यह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है।

सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नम्बर 05141 नकहा जंगल तक चलाई जाएगी। नकहा जंगल स्टेशन पर इस गाड़ी की उपस्थिति समय 10.05 बजे होगी। गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नम्बर 05450 नकहा जंगल से चलाई जाएगी। नकहा जंगल स्टेशन से इस गाड़ी का प्रस्थान समय 17.40 बजे पर होगा।
गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी नम्बर 05036 गोरखपुर की जगह पर नकहा जंगल से चलाई जाएगी।

वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर गाड़ियों के समय में 01 अक्टूबर, 2022 से निम्नवत् परिवर्तन किया जाएगा

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 11124 परिवर्तित समयानुसार देवरिया सदर स्टेशन से 02.55 बजे प्रस्थान करेगी।
कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13121 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 09.00 बजे पर छूटेगी तथा गाजीपुर सिटी पर परिवर्तित समय 10.15 बजे पर पहुंचेगी।
कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13137 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 03.15 बजे पर प्रस्थान करेगी। आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13509 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 03.15 बजे प्रस्थान करेगी।
बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 14523 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 11.55 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 12.55 बजे पर प्रस्थान करेगी।
बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14617 परिवर्तित समयानुसार छपरा से 16.05 बजे तथा सीवान से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी।
लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15054 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 09.05 बजे प्रस्थान करेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15102 परिवर्तित समयानुसार देवरिया सदर से 03.53 बजे, भटनी से 04.18 बजे, सीवान से 05.05 बजे छूटेगी तथा छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी।
छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15111 परिवर्तित समयानुसार छपरा से 04.45 बजे, बलिया से 06.00 बजे, मऊ से 07.40 बजे छूटेगी तथा वाराणसी सिटी 09.55 बजे पहुंचेगी।
वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15112 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 21.55 बजे प्रस्थान करेगी।
छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15114 परिवर्तित समयानुसार छपरा कचहरी से 19.10 बजे पर छूटेगी।
टाटानगर-थावे एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18181 परिवर्तित समयानुसार छपरा से 15.30 बजे, सीवान से 16.30 छूटेगी तथा थावे 17.15 बजे पहुंचेगी।
सूरत-मुजफ्फपुर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 19053 परिवर्तित समयानुसार बलिया से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी।
बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी गाड़ी नम्बर 20941 परिवर्तित समयानुसार डोभी से 05.30 बजे, औंड़िहार स्टेशन से 05.53 छूटेगी एवं गाजीपुर सिटी 06.45 बजे पहुंचेगी।
बनारस-पुणे एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22132 परिवर्तित समयानुसार बनारस से 04.25 बजे छूटेगी।
गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22324 परिवर्तित समयानुसार गाजीपुर सिटी से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी।
बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22427 परिवर्तित समयानुसार गाजीपुर सिटी से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी।
रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22535 परिवर्तित समयानुसार ज्ञानपुर रोड से 23.48 बजे छूटेगी तथा बनारस 01.10 पहुंचेगी।
एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22669 परिवर्तित समयानुसार ज्ञानपुर रोड से 23.48 बजे प्रस्थान करेगी।
दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12565 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 15.55 बजे प्रस्थान करेगी।
सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12553 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 16.55 बजे प्रस्थान करेगी।
जम्मू तवी-भागलपुर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15098 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी।
जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15652 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी।
जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15654 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12407 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19602 परिवर्तित समय अनुसार गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी।
लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15204 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 12523 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी।
लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15910 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 23.40 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं लखनऊ मंडल के गोरखपुर स्टेशन से छुटने वाली गाड़ियों के समय में 01 अक्टूबर 2022 से निम्नवत परिवर्तन किया जाएगा। गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12490 परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 21.25 बजे प्रस्थान करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!