Chhath Puja 2025: शोभन योग और रवि योग में नहाय-खाय से शुरू हुआ आस्था का महापर्व

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Oct, 2025 08:41 AM

chhath puja nahay khay 2025

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) आज शनिवार, 25 अक्टूबर से नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ शुरू हो गया है।

Chhath Puja 2025 कब है?  लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) आज शनिवार, 25 अक्टूबर से नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ शुरू हो गया है। यह दिन हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर पड़ रहा है। आज का दिन शोभन योग और रवि योग जैसे शुभ योगों से भरपूर है, जिसे अत्यंत मंगलकारी माना जाता है।

Chhath Puja 2025 की तिथियां (Dates and Schedule)

चार दिनों तक चलने वाले Chhath Puja की शुरुआत आज Nahay Khay से हो रही है और समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया जाएगा।
देखिए पूरी तिथि सूची ...

  • पहला दिन: 25 अक्टूबर (शनिवार) – नहाय-खाय (Nahay Khay)
  • दूसरा दिन: 26 अक्टूबर (रविवार) – खरना (Kharna)
  • तीसरा दिन: 27 अक्टूबर (सोमवार) – डूबते सूर्य को अर्घ्य (Sandhya Arghya)
  • चौथा दिन: 28 अक्टूबर (मंगलवार) – उगते सूर्य को अर्घ्य (Usha Arghya) और पारण (Paran)

Chhath Puja Kab Ki Hai? आज नहाय-खाय का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि आज 25 अक्टूबर को रात 1:19 बजे से शुरू होकर 26 अक्टूबर को सुबह 3:48 बजे तक रहेगी।
उदयातिथि के आधार पर नहाय-खाय आज ही मनाया जा रहा है।

शोभन योग: सुबह 5:55 AM से अगले दिन 3:48 AM तक

  •  रवि योग: सुबह 7:51 AM से अगले दिन 6:29 AM तक
  • अभिजीत मुहूर्त: 11:42 AM से 12:27 PM तक

इन योगों में व्रत प्रारंभ करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Chhath Puja का धार्मिक महत्व

Chhath Puja सिर्फ एक व्रत नहीं बल्कि सूर्य उपासना और आत्मानुशासन का प्रतीक है। श्रद्धालु महिलाएं पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और अस्ताचल तथा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इस दौरान ठेकुआ, गन्ना, सूप और कद्दू-भात जैसे पारंपरिक प्रसाद का विशेष महत्व होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!