Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Feb, 2023 05:44 PM

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में सभी पांच घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि नवादा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग...
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले के अम्बिका बिगहा में ट्रक और ऑटो की टक्कर में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
सीएम ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में सभी पांच घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि नवादा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल है।
3 लोगों की मौत
वहीं बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतकों की पहचान रोह थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी प्रदीप साहू की चार वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी, अमरपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है। इसके अलावा पावापुरी की एक सात साल की बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई।