लोकसभा चुनाव के बीच चिराग पासवान ने CM नीतीश से की मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर बताई वजह

Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2024 07:16 AM

chirag paswan met cm nitish kumar amid lok sabha elections

लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान का नीतीश कुमार को लेकर काफी तल्ख रुख था। नीतीश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के अभी दो और चरण बाकी हैं, ऐसे में शांत माहौल में यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मैंने कई...

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से ‘‘शिष्टाचार मुलाकात'' की। चिराग पासवान ने नीतीश से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया ‘एक्स' पर साझा करते हुए कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना।'' 

पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही पासवान की पार्टी 
लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान का नीतीश कुमार को लेकर काफी तल्ख रुख था। नीतीश से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के अभी दो और चरण बाकी हैं, ऐसे में शांत माहौल में यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मैंने कई सीटों पर जद(यू) उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है। मैंने वहां की स्थिति के बारे में अपनी जानकारी साझा की और उन्होंने भी क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।'' बिहार की 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे अधिक 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जद(यू) ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि पांच सीटें पासवान की पार्टी को मिली हैं। इसके अलावा एक-एक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) चुनाव लड़ रहे हैं। 

PunjabKesari

2019 से बेहतर प्रदर्शन करेगा NDA: चिराग पासवान 
चिराग पासवान ने कहा कि राजग 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेगा जब उसने बिहार में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘चुनाव खत्म होने के बाद, वे ईवीएम के बारे में टिप्पणी करते नजर आएंगे।'' राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी रैलियों में बॉलीवुड गानों की नकल उतारने के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘‘वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि चुनाव ऐसे हथकंडों के जरिए नहीं बल्कि लोगों का विश्वास जीतकर जीता जा सकता है।'' पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप को लेकर उनपर निशाना साधा कि राजग शासन काल के दौरान ‘‘केवल 22 लोग'' अमीर हुए। पासवान ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री ने केवल मुट्ठी भर लोगों की परवाह की होती तो 25 करोड़ लोग गरीबी के चंगुल से बाहर नहीं निकलते। वह बहुत हताश हैं क्योंकि तुष्टीकरण की उनकी राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है।'' 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!