महात्मा गांधी की 154वीं जयंती: CM नीतीश ने राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Oct, 2023 02:05 PM

cm nitish garlanded the life size statue of the father of the nation

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी जी की वेशभूषा में पधारे  सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित हज्जू म्यूजिकल...

पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 164वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल आदमकद प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।

PunjabKesari

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान एवं वैज्ञानिक मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, विधायक शकील अहमद खान, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद रविन्द्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्तुति कर उन्हें शत-शत नमन एवं पूर्णिमा की उपाधि दी गई की। 

PunjabKesari

"आज के दिन बापू के बारे में चर्चा करिए"
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी जी की वेशभूषा में पधारे सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित हज्जू म्यूजिकल थियेटर के कलाकरों से मुलाकात की। माल्यार्पण के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बापू की जयंती है इस अवसर पर हम लोग यहां आते हैं। विशेषज्ञों से राय लेकर हमलोगों ने पटना के गांधी मैदान में ही बापू की विशाल प्रतिमा स्थापित करवाई है। बापू की कितनी अच्छी और बड़ी मूर्ति गांधी मैदान में लगाई गई है। आज के दिन बापू के बारे में चर्चा करिए, यही हम आपसे आग्रह करेंगे।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!