CM नीतीश ने ‘समाधान यात्रा' के क्रम में गया जिले की समीक्षात्मक बैठक की, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Edited By Mamta Yadav, Updated: 21 Jan, 2023 09:16 PM

cm nitish held a review meeting of gaya in the course of  samadhan yatra

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में गया जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में गया जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में गया जिले के सांसद, विधायकगण/विधान पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव शामिल हुए।
PunjabKesari
DM ने गया में चल रही विकास योजनाओं के संबंध में दी जानकारी
बैठक में जिलाधिकारी गया त्यागराजन एस० एम० ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जाने वाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना ( अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
PunjabKesari
गया की धरती काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है: CM
बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमलोगों ने सात निश्चय योजना-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस काम को तेजी से करायें। गया की धरती काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है। यहां विशेष तौर पर ध्यान दीजिये ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पेयजल की सुविधा सबको उपलब्ध हो। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिये की गई है। इस पर विशेष तौर पर ध्यान दीजिये। किसी भी छात्र का आवेदन लंबित न रहे। इस योजना का लाभ छात्रों को समय से मिले ताकि उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

‘बालिकाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विलंब न करें’
नीतीश ने कहा कि पूरे देश में जो मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थायें हैं, उनमें अध्ययनरत छात्रों को इसका लाभ दें। कोई वंचित न रहे इसका ध्यान रखें। सात निश्चय योजना-1 के तहत इसे शुरू किया गया है। अन्य शैक्षणिक कोर्स भी अगर इसमें जोड़ने की जरूरत हो तो उस पर विचार करें। उच्चतर शिक्षा हेतु बालिकाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान में विलंब न करें, इस तेजी से करायें। हमलोगों ने वर्ष 2009 में बिहार के सभी अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया। जो अनुमंडल बने हैं उन सभी में भी डिग्री कॉलेज खोलने की दिशा में काम तेजी से करायें। मगध विश्वविद्यालय में पढ़ाई और परीक्षा समय पर नहीं होने की शिकायतें मिली हैं। इस संबंध में बातकर समाधान निकालें। रबर डैम को मेंटेन रखें, उसके आसपास साफ-सफाई रहे इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

समीक्षा बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 जमा खान, सूचना प्रावैद्यकी मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री मो0 इसराईल मंसूरी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, सांसद विजय मांझी, सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक जीतन राम मांझी, गया जिले के विधायकगण / विधान पार्षदगण, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन सह गया जिले के प्रभारी सचिव बी० राजेन्द्र, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल मयंक बरबड़े, पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह, जिलाधिकारी गया डॉ० त्याग राजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!