Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 04:56 PM
जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समग्र विकास के शिल्पकार हैं। प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी...
पटना: जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समग्र विकास के शिल्पकार हैं। प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान विकास के सभी पैमाने पर पिछड़े बिहार को वर्तमान समय में विकास की बुलंदियों पर पहुंचाने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। उन्होंने कहा कि कुमार ने बिहार में सड़कों का जाल बिछाया। यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल 2004-05 में जहां पथ निर्माण विभाग का व्यय मात्र 362.174 करोड़ रुपए था, वह वित्तीय वर्ष 2023-24 में 17 गुणा बढ़कर 6403.38 करोड़ हो गया।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ की लंबाई 6140 किलोमीटर, राज्य उच्च पथ की लंबाई 3638 किलोमीटर एवं वृहद जिला पथ की लंबाई 16 हजार 181 किलोमीटर है। साल 2005 से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय राज्य उच्च पथ दो लेन की कुल लंबाई मात्र 51.67 किलोमीटर थी जबकि नीतीश कुमार के शासनकाल में राज्य उच्च पथ की लंबाई 3638 किलोमीटर में से 2588 किलोमीटर दो लेन, 362 किलोमीटर दो लेन से अधिक हैं एवं शेष 747 किलोमीटर दो लेन से कम है, जिसकी दो लेन मानक संरचना में उन्नयन की कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर उत्कृष्ट सड़कों, पुल-पुलियों, वैकल्पिक मार्गों का निर्माण कराया गया है, जिसके चलते बिहार की आम जनता आज मात्र पांच घंटे में बिहार के किसी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में कामयाब हो पा रही है।
'आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारहमासी सड़कों का जाल बिछाया गया'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी जगहों पर बारहमासी सड़कों का जाल बिछाया गया है। गांवों को बारहमासी संपकर्ता प्रदान करते हुए इसे मुख्य सड़क से जोड़ने के प्रति नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता का पता इस बात से पता चलता है कि ग्रामीण कार्य विभाग का जो बजट साल 2007-08 में 1389.53 करोड़ रुपए था वो साल 2023-04 में बढ़कर 13,138.69 करोड़ रुपया हो गया। राज्य सरकार के संकल्पों के चलते अबतक कुल 1 लाख 16 हजार 782 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण पूरा किया गया है तथा 12 हजार 778 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का कार्य प्रगति पर है।