CM नीतीश ने IGIMS पहुंचकर बिजेन्द्र यादव का जाना हाल, डॉक्टरों से ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2022 04:22 PM

cm nitish reached igims to know the condition of bijendra yadav

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत पहले से ठीक है। कल राजद सुप्रीमो लालू यादव से हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उनसे पुराना संबंध है। हमलोग एक साथ हैं, पहले से संबंध है।

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र यादव का कुशलक्षेम जानने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) पटना पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से इलाज के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, आईजीआईएमएस के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल और डॉ. कृष्ण गोपाल सहित अन्य वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत पहले से ठीक है। कल राजद सुप्रीमो लालू यादव से हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उनसे पुराना संबंध है। हमलोग एक साथ हैं, पहले से संबंध है। भाजपा द्वारा फिर से जंगलराज आने के सवाल पर उन्होंने कहा- जिसको जो मन में आता है बोलने दीजिए, जब जरूरत होगी तो सारी बात बोलेंगे। प्रचार-प्रसार में लोग बोलते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है। तेजी से और काम किया जाएगा, चिंता न करें।

PunjabKesari

विधि मंत्री कार्तिक कुमार पर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सब देखा जा रहा है कि मामला क्या है। जदयू विधायक बीमा भारती द्वारा श्रीमती लेशी सिंह को मंत्री बनाए जाने के विरोध में दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लेशी सिंह वर्ष 2013 में मंत्री बनीं, फिर वर्ष 2014 में मंत्री बनीं और फिर वर्ष 2019 में मंत्री बनीं। इस बार भी मंत्री बनी हैं। इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए। इसका कोई मतलब नहीं है। लेशी सिंह के साथ कोई दिक्कत नहीं है। लेशी सिंह को मंत्री बनाया गया, वो ठीक है। बीमा भारती से पार्टी बात करेगी। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को भी दो बार मंत्री बनाया गया। उन्हें वर्ष 2014 और 2019 में मंत्री बनाया गया था। इसकी गुंजाइश नहीं है कि सभी को मंत्री बनाया जाए। अगर कोई बयान देता है तो पहले पार्टी की ओर से समझाया जाएगा, पूछताछ की जाएगी। हमलोगों की पार्टी में इस तरह की कोई बात नहीं है। कोई उनसे कुछ कहवा दिया है, वो गलत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!