Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Sep, 2023 02:13 PM
मॉरीशस के राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम के जयंती समारोह पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना के रामगुलाम चौक पर शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में चुनाव जल्द...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): मॉरीशस के राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम के जयंती समारोह पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना के रामगुलाम चौक पर शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण की।
'हम लोग चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार'
वहीं कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में चुनाव जल्द होगा, पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं। जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। हमलोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं। भारत सरकार को अधिकार है कि संसद का चुनाव पहले भी करा सकती है। हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है। इंडिया गठबंधन मजबूत है, मजबूती से चुनाव भी लड़ेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोकसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देख लीजिए समय से पहले विशेष सत्र भी बुलाया जा रहा है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा हम लोग पूरी तरीके से हर समय तैयार हैं, चाहे यह लोग कुछ भी कर ले।
'जब हमारी सरकार केंद्र में आएगी तो...'
मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमारी सरकार केंद्र में आएगी तो मीडिया को भी हम लोग स्वतंत्र कर देंगे, उनकी आजादी को अभी कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है। लेकिन जब हम आएंगे तो उनको भी स्वतंत्र रूप से कम करने दिया जाएगा। सनातन के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप रहे तो तेजस्वी यादव के और इशारा करते हुए कहा कि इनसे पूछ लीजिए। बता दें कि इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ,परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भी शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण की।