Bihar Chunav 2025: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका से लेकर पप्पू यादव तक शामिल!

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Oct, 2025 08:52 PM

congress star campaigners list bihar 2025

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में Congress Party ने अपने Star Campaigners (स्टार प्रचारकों) की सूची जारी की है, जिसमें कुल 40 नाम शामिल हैं।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में Congress Party ने अपने Star Campaigners (स्टार प्रचारकों) की सूची जारी की है, जिसमें कुल 40 नाम शामिल हैं। इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और युवा नेताओं को भी जगह दी गई है।

कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर, मीरा कुमार, सुखविंदर सुक्खू और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे वरिष्ठ नेता भी प्रचार करेंगे।

पप्पू यादव और रंजीत रंजन को भी मिली जगह

इस बार कांग्रेस ने पप्पू यादव (Rajesh Ranjan) और उनकी पत्नी रंजीत रंजन को भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है। यह कदम इस बात का संकेत माना जा रहा है कि कांग्रेस बिहार में हर तबके को साधने की कोशिश कर रही है। इनके अलावा अल्का लांबा, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, जिग्नेश मेवाणी और अजय राय जैसे नेताओं को भी मैदान में उतारा गया है।

चुनावी रण में पूरी ताकत से उतरी कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) के सहयोगी दलों — विशेषकर RJD — के साथ तालमेल बैठाने की रणनीति तय कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिलों में भेजा गया है ताकि सीट बंटवारे और प्रचार रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। कांग्रेस का फोकस इस बार ग्रामीण इलाकों और युवाओं पर रहेगा, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रैलियां करेंगे।

राहुल गांधी के मेगा रोडशो की तैयारी

महागठबंधन के कैंपेन मैनेजरों के अनुसार, राहुल गांधी बिहार में लगभग 10 से 12 बड़ी रैलियों (Mega Rallies) को संबोधित करेंगे।
पहले चरण में 6-8 और दूसरे चरण में 4-6 सभाएं प्रस्तावित हैं। ये रैलियां उन इलाकों में होंगी, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं और जहां RJD का पारंपरिक वोट बैंक मजबूत है। अगस्त 2025 की “Voter Adhikar Yatra” में राहुल और तेजस्वी के संयुक्त मंच साझा करने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है।

कांग्रेस का मिशन: सीटों की वापसी और जनाधार का विस्तार

कांग्रेस इस चुनाव में अपने जनाधार को फिर से मजबूत करने की कोशिश में है। पार्टी का लक्ष्य है कि वह न सिर्फ अपने पुराने वोट बैंक को वापस लाए बल्कि युवा और महिला मतदाताओं तक भी पहुंचे। राहुल गांधी की रैलियों के जरिए कांग्रेस “Bharat Jodo Nyay Yatra” की तर्ज पर सामाजिक न्याय और विकास की बात को प्रमुखता से रखेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!