कांग्रेस का बड़ा ऐलान- कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी पार्टी

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jan, 2021 10:39 AM

congress will encircle the raj bhavan on 15 january against agricultural laws

कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तीन कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी।

पटनाः कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तीन कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी।

दास ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को एक जुलूस पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम से शुरू होगा जो राजभवन घेराव के साथ समाप्त होगा। पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य की पहली यात्रा पर निकले दास ने केंद्र सरकार पर ‘‘एक तानाशाह की तरह काम करने'' का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रदर्शन के दौरान किसानों के जान गंवाने के बावजूद यह सरकार उनकी शिकायतों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। हमें राज्य में किसानों के आंदोलन को तेज करने की जरूरत है।''

कांग्रेस प्रभारी ने यह स्वीकार करते हुए कि उनकी पार्टी राज्य में कमजोर है, कहा कि वह पार्टी को गांव स्तर से राज्य स्तर तक मजबूत बनाने के लिए ही यहां हैं और सभी नौ प्रमंडलों में 21 जनवरी से सम्मेलन आयोजित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। दास ने कहा, ‘‘हमने 21 जनवरी से सभी नौ प्रमंडलों में सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है, जहां मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलूंगा। प्रमंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने के बाद, पार्टी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!