तेजस्वी का बिहार सरकार पर तंज- सतारूढ़ दल और अफसरों के लिए भ्रष्टाचार बाएं हाथ का खेल

Edited By Ramanjot, Updated: 29 Aug, 2021 05:56 PM

corruption is a left handed game for the ruling party in bihar tejashwi

तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘बिहार में अफसरशाही चरम पर है। अधिकारी सीना तान सरकारी काम में लापरवाही करते हैं और भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते हैं। जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते है और नागरिकों को तो पांव के धूल बराबर भी नहीं...

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में सत्तारूढ़ दल और अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार को बाएं हाथ का खेल करार दिया और आरोप लगाया कि इससे सरकार और मंत्रियों को कोई फर्क नहीं पड़ता।

तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘बिहार में अफसरशाही चरम पर है। अधिकारी सीना तान सरकारी काम में लापरवाही करते हैं और भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते हैं। जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते है और नागरिकों को तो पांव के धूल बराबर भी नहीं समझते। लेकिन, सरकार और मंत्रियों को इससे क्या, उन्हें तो बंदरबांट में अपने हिस्से से मतलब है।''

नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में सत्तारूढ़ दल और बेखौफ अफसरों के लिए भ्रष्टाचार बाएं हाथ का खेल बन गया है। दोनों मिलकर अवैध कमाई करते हैं और नागरिक घूस, सरकारी बेपरवाही, परेशानी और भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में पिस कर रह जाते हैं। जनता भटक-भटक कर रह जाती है लेकिन सुनवाई, कार्रावाई का नामोनिशान नहीं होता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!