दरभंगा रेलवे विभाग ने  पकड़ा फर्जी TTE,स्टेशन पर कर रहा था टिकट चैकिंग

Edited By Nitika, Updated: 28 Aug, 2024 12:09 PM

darbhanga railway department caught fake tte

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है।यात्रियों की टिकट जांच के दौरान एक यात्री को संदेह हुआ और इस मामले की जानकारी रेल प्रशासन को दी।

दरभंगा:समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फर्जी टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में की गई। पिछले कुछ दिनों से अखिलेश टीटीई की वर्दी पहनकर गांव से निकलता था और दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर अलग-अलग ट्रेनों के आने पर यात्रियों के टिकट चेक करता था। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,फर्जी टीटीई समस्तीपुर से ट्रेन संख्या 13212 पर चढ़ा और यात्रियों की टिकट जांच करने लगा। इसी दौरान एक यात्री को संदेह हुआ और इस मामले की जानकारी रेल प्रशासन को दी। फिर टाइगर स्क्वाड के चंद्र किशोर यादव और धर्मेंद्र कुमार द्वारा मामले की जांच करने के बाद फर्जी टीटीई  अखिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं जब पकड़े फर्जी टीटी से पूछताछ की गई ।  पूछताछ पर उसने बताया  कि वह रेलवे की तैयारी कर रहा है। उसकी इच्छा रेलवे ड्राइवर बनने की है।हालांकि उसने कहा कि वो टिकट चेक नहीं कर रहा था। बस ऐसे ही आया था। जबकि रेल प्रशासन की इस बात की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!