कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए दिलीप जायसवाल, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- 'संगठन हमारा परिवार'

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Jul, 2024 04:11 PM

dilip jaiswal came into action as soon as he took charge

सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। वहीं, पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन जायसवाल एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

पटनाः सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। वहीं, पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन जायसवाल एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

'संगठन हमारा परिवार'
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं सभी मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देता हूं। अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद प्रदेश के सभी पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष के साथ मेरा यह परिचयात्मक बैठक था और परिचय के उपरांत अभी जो केंद्र और प्रदेश की ओर से भारतीय जनता पार्टी के जो कार्यक्रम चल रहे हैं, उसकी समीक्षा मैंने की। भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और हमें बहुत ही गर्व है कि हमारे साथ जो टीम के पदाधिकारी हैं। वह बहुत ही अनुभवी और जिम्मेवार अधिकारी हैं। इसका फायदा मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मिलेगा। हम संगठन की पार्टी हैं और संगठन हमारा परिवार है। और इसी परिवार को लेकर के हमें संगठन को मजबूत करना है और मजबूत करके आगे बढ़ाने का जिम्मेवारी हमें जो मिला है। उसे आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

संगठन के गठन पर दिलीप ने कही ये बात
भाजपा एक अगस्त से सहयोग कार्यक्रम चलाने जा रही है। इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि 1 तारीख से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम शुरू हो रहा है। हमने अपने मीडिया सेल को कहा है कि पूरे बिहार में आप इसका मैसेज दे दें कि कौन से बिहार सरकार के मंत्री किस दिन यहां बैठेंगे। इससे यह मालूम हो कि किस दिन कौन मंत्री यहां बैठ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां बैठकर सिर्फ उनकी बात को नहीं सुनना है, बल्कि उसका हल भी निकालना है, जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जनता दरबार में निकालते हैं तो मैं अपने जितने भी मंत्री हैं, उनसे यही उम्मीद रखता हूं। संगठन के गठन पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन का गठन हम जल्द ही कर लेंगे और जैसे ही संगठन का गठन होगा आप लोगों को मालूम हो जाएगा

आरसीपी सिंह ने बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर उठाया सवाल
वहीं भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर सवाल उठाया है। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सब कुछ काला हो उसमें कुछ उजाला आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है। जब नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी उसके पहले जंगलराज कहिए या जो भी कुछ कहिए, लेकिन अपराधी को संरक्षण सरकार देती थी। तब अपराधियों को संरक्षण सरकार में बैठे लोग देते थे। लेकिन अब इस कानून के राज्य में जो भी अपराध हो रहा है, हमारे लिए चुनौती है और हम उस चुनौती को स्वीकार करते हैं। अभी देखिए एक भी अपराध या आपराधिक घटना घटा है, उसमें पुलिस के एक्शन में कुछ कमी हुआ है? या अपराधी को पकड़ने में या चिन्हित करने में कोई कमी हुआ है? आरसीपी सिंह ने कहा कि पुलिस का डर और अपराधियों में बढ़ाने की जरूरत है। इस सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक सप्ताह में हम पुलिस का डर बढ़ा देंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!