Edited By Harman, Updated: 05 Oct, 2024 12:05 PM
आरपीएफ ने बिहार के हाजीपुर स्टेशन से गुप्त सूचना के आधार पर 86 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
वैशाली: पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार सघन गश्ती एवं छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल,आरपीएफ ने बिहार के हाजीपुर स्टेशन से गुप्त सूचना के आधार पर 86 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में गांजा की खेप आ रही है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से 86 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान लखेनदर सहनी, राजकुमार, भूपेश कुमार, कोच अटेंडेंट अब्दुल मुत्तलिब के रूप में हुई है। पकड़े गए कोच अटेंडेंट कुरियर जबकि तीन अन्य व्यक्ति रिसीवर बताए गए है। साथ ही पुलिस ने बताया कि कोच अटेंडेंट त्रिपुरा से गांजा लेकर हाजीपुर डिलीवरी के लिए आया था।
वहीं, इस मामले को लेकर आरपीएफ गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। ताकि इस गिरोह से जुड़े बाकी लोगों तक भी पहुंचा जाए।