खत्म हो जाएगा 17 लाख विद्यार्थियों का इंतजार...आज शिक्षा मंत्री जारी करेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Mar, 2023 11:40 AM

education minister will release bihar board 10th result today

बता दें कि 10वीं परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे और 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी।

पटनाः बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आज रिजल्ट जारी करेंगे। बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल 
वहीं दोपहर 1:15 बजे परिणाम जारी होंगे। बता दें कि  10वीं परीक्षा में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे और 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था। वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे।  

स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी देख सकेंगे नतीजे 
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे फोन से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। बस छात्रों को इतना करना है कि  'BIHAR 10' टाइप कर रोल नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा। वहीं बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से 10वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!