Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jan, 2023 12:31 PM
#BiharNews #BuxarNews #FarmersprotestinBuxar #farmerleader #rakeshtikaitvisitbuxar #BiharPolitics #CMNitishKumar #BuxarPolice #Buxarfarmersprotest
पिछले 100 दिन से भी ज्यादा समय से बक्सर के चौसा में किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे...
बक्सरः पिछले 100 दिन से भी ज्यादा समय से बक्सर के चौसा में किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी आंदोलन के तहत बीते गुरुवार को चौसा(Chausa) के बनारपुर गांव(Banarpur) से प्रभावित किसान मोर्चा द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर अनहोनी की आशंका को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किया गया था।