Edited By Ramanjot, Updated: 16 Jul, 2024 03:32 PM

बिहार में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर गोलियां बरसा रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को गोली मार दी है।
पटना: बिहार में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर गोलियां बरसा रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को गोली मार दी है।
घर के बाहर बैठे मुखिया पर चलाई गोली
घटना थावे थाना के धतिंगना गांव की है। बताया जा रहा है कि धतिंगना पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार अपराधी वहां पहुंचे और उनके ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से अजय सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। गंभीर हालात में मुखिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वारदात का पता लगने पर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। वहीं सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर भी पहुंचे हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।