Edited By Nitika, Updated: 26 Aug, 2024 08:12 AM
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' के अवसर पर बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पटनाः बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' के अवसर पर बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को कहा कि ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में असीम भक्ति, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा है कि उनकी जीवन-लीलाओं और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, सद्भावना, शांति, भक्ति, कर्म, ज्ञान और भ्रातृत्व-भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है।
वहीं राज्यपाल ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा ‘श्रीमछ्वगवद्गीता' में दिया गया उपदेश जीवन-प्रबंधन की सर्वोत्तम शिक्षा है, जिसका हमें भरपूर अनुसरण करना चाहिए।