Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Aug, 2023 01:47 PM

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हरी सहनी होंगे। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी है। बता दें कि सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह बड़ा...
पटनाः बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हरी सहनी होंगे। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी है। बता दें कि सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह बड़ा बदलाव किया गया है।

इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, नित्यानंद राय समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद हरी सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। नरेंद्र मोदी ने मुझ पर विशवास जताया है, उसे मैं बरकरार रखूंगा। बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए हरि सहनी ने कहा कि अब तक फिल्मों में हम लोग देखते थे कि कोई गवाही देने जा रहा है और रास्ते से उसे गायब कर दिया गया। यह बड़ा ही शर्मनाक है। इस पर सरकार को जितना संज्ञान लेना चाहिए वह नहीं ले रही है।
