Edited By Ramanjot, Updated: 22 Aug, 2024 06:03 PM
#kaimur #Healthdepartment
बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा देता है लेकिन लोगों की शिकायत है कि कई बार गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है। कैमूर जिले के रामगढ़ रेफरल...
कैमूर: बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा देता है लेकिन लोगों की शिकायत है कि कई बार गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है। कैमूर जिले के रामगढ़ रेफरल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जो सिस्टम पर ही सवाल खड़ा करता है, यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली। इसलिए गरीब परिवार ने गर्भवती महिला को ठेले से ही अस्पताल पहुंचाया। हद तो ये हो गई कि डिलीवरी के बाद भी महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो नवजात बच्चे को गोद में लेकर अपने परिवार के साथ महिला ठेले से ही घर वापस गई....