Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Aug, 2023 12:16 PM

बिहार में एक बार फिर मानसून (Bihar Weather Update) एक्टिव हो गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में बीते 3 दिन से झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वही, मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी प्रदेश के 15 जिलों...
पटनाः बिहार में एक बार फिर मानसून (Bihar Weather Update) एक्टिव हो गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में बीते 3 दिन से झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वही, मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 6 जिलों में ऑरेंज, वहीं 9 जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 6 जिलों शिवहर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में अति भारी बारिश की आशंका जताई है, जबकि 9 जिलों गोपालगंज, सारण, वैशाली, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण और अररिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज सुबह से हो रही बारिश के बाद समस्तीपुर में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। बगहा समेत नेपाल के तराई क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कारण गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से इजाफा शुरू हो गया है।

गुरुवार को कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
बता दें कि गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में 122.4 एमएम दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। झमाझम बारिश हो रही है और आने वाले अगले 3 दिनों तक आकाश में बादल छाए रहने की संभावना से किसान खुश है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य के ऊपर से दो टर्फ लाइन गुजर रही है, इसलिए मानसून सक्रिय है।
