गृह मंत्री अमित शाह कल दो दिवसीय दौरे पर आ रहें हैं बिहार, BJP कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Sep, 2022 06:33 PM

home minister amit shah is coming tomorrow on a two day visit to bihar

अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आ रहें है। बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को अमित शाह चुनापूर हवाई अड्डा पर उतरेगें। इसके बाद पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली का नाम जनभावना रैली रखा गया है। वहां पर जनसभा को...

पटनाः गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया में जनता को संबोधित करेंगे और 24 सितंबर को किशनगंज में बूढ़ी काली मंदिर में पूजा करेंगे। इन दोनों जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं में गृहमंत्री के सीमांचल दौरे को लेकर खासा उत्साह है।


जानिए पूरे कार्यक्रम की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहें है। बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को अमित शाह चुनापूर हवाई अड्डा पर उतरेंगे। इसके बाद पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली का नाम "जनभावना रैली" रखा गया है। वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर किशनगंज के लिए रवाना हो जाएंगे।


वहीं किशनगंज पहुंचने पर अमित शाह माता गुजरी विश्वविद्यालय में ठहरेंगे। इसके बाद 4 से रात 9 बजे तक भाजपा नेताओं के साथ बैठक होगी। अमित शाह 24 सितंबर को किशनगंज में ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद अमित शाह फतेहपुर के नेपाल बार्डर एसएसबी कैंपस पर जाएंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह वहां पर जाकर अधिकारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!