Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Jun, 2024 05:42 PM
बिहार के सीतामढ़ी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शुक्रवार को आपसी विवाद में पति-पत्नी ने एक दूसरे की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के...
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शुक्रवार को आपसी विवाद में पति-पत्नी ने एक दूसरे की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पति-पत्नी ने एक दूसरे का किया कत्ल
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत का है। बताया जा रहा है कि बाजितपुर भाउर पंचायत के वॉर्ड 06 निवासी मैनेजर रॉय और उसकी पत्नी चंद्रकला देवी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। दोनों के बीच शुक्रवार की सुबह भी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मैनेजर रॉय ने तेज हथियार से अपनी पत्नी चंद्रकला देवी की गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद चंद्रकला देवी ने भी अपने पति मैनेजर रॉय को चाकू मार दिया। इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।