Edited By Ramanjot, Updated: 07 Oct, 2024 02:53 PM
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की रात ढिबरी गांव स्थित एक ठिकाने पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नवादा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मौके से तीन...
नवादा: बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की रात ढिबरी गांव स्थित एक ठिकाने पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नवादा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मौके से तीन देशी थारनट, तीन देशी पिस्तौल, हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मौके से कारू मिस्त्री और उसके सहयोगी गोरू मियां को गिरफ्तार किया गया है। कारू मिस्त्री के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।