Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Jan, 2023 01:54 PM

: भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए प्रयास कर रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में तकनीकी विकास का काम भी जारी है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक...
मुजफ्फरपुर: भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए प्रयास कर रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में तकनीकी विकास का काम भी जारी है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। साथ ही कई ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।
नियंत्रित और रीशेड्यूल करके चलाई जाने वाली ट्रेनें
- 09 जनवरी 2023 को पटना से चलने वाली पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15714ः यह ट्रेन पटना और राजेंद्र पुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
- 09 जनवरी 2023 को प्रस्थान करने वाली जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.12435ः यह ट्रेन समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
- पटना से 07, 08, 10 एवं 11 जनवरी को प्रस्थान करने वाली पटना-सहरसा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 12568ः यह ट्रेन 50 मिनट पुनर्निर्धारित समय से चलाई जाएगी। साथ ही 09 जनवरी को 160 मिनट पुनर्निर्धारित समय से चलाई जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
- 08 जनवरी 2023 को उधना से खुलने वाली उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 22564ः यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 07 जनवरी 2023 को गांधीधाम से खुलने वाली गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 15667ः यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी।
- 09 जनवरी 2023 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 13281ः यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किउल-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।
- 09 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 तक बलिया से चलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.13106ः यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी।