Diwali-Chhath Special Train: दिवाली और छठ पर बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल्स

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Oct, 2025 09:40 AM

indian railways festival special trains

त्योहारी सीजन (Festive Season) में ट्रेन रिजर्वेशन पाना यात्रियों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती बन जाता है। खासकर Diwali और Chhath Puja 2025 के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।

पटना:त्योहारी सीजन (Festive Season) में ट्रेन रिजर्वेशन पाना यात्रियों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती बन जाता है। खासकर Diwali और Chhath Puja 2025 के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस स्थिति को देखते हुए Indian Railways ने गया से दिल्ली के बीच दो Special Trains चलाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को अब लंबी वेटिंग और भीड़ से राहत मिलेगी।

12 अक्टूबर से शुरू होगी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन सेवा

रेलवे के अनुसार, गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा (Gaya-Delhi Special Train) 12 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 1 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर और डी.डी.यू. जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्रियों को अब इन शहरों तक यात्रा करने में काफी आसानी होगी।

03639 गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 03639 गया-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को गया स्टेशन से रात 10 बजे खुलेगी। यह रात 11:48 बजे सासाराम पहुंचेगी, जहां दो मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली की ओर रवाना होगी।

03640 दिल्ली-गया स्पेशल का संचालन

वापसी में 03640 दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली जंक्शन से शाम 7 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 9:08 बजे सासाराम पहुंचेगी और दो मिनट बाद गया के लिए प्रस्थान करेगी।

24 कोच वाली ट्रेन, यात्रियों को हर क्लास में विकल्प

इस विशेष ट्रेन में कुल 24 कोच लगाए जाएंगे — जिनमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और जनरल क्लास शामिल होंगे। इससे यात्रियों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

सुरक्षा के इंतजाम और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती

रेल प्रशासन ने जानकारी दी कि त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए major stations पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, सुरक्षा और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

गया से दिल्ली और दिल्ली से गया रूट पर चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें Bihar और North India के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी। इससे सासाराम, बक्सर, प्रयागराज और कानपुर के यात्रियों को भी यात्रा में आसानी मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!