"न्यायपालिका के न्यायिक निर्णय के बाद राजनीतिक बयान दिया जाना ठीक नहीं", अखिलेश यादव के बयान पर बोली JDU

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Sep, 2024 12:57 PM

jdu reacted to akhilesh yadav s statement

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के न्यायिक निर्णय के बाद राजनीतिक बयान दिया जाना ठीक नहीं है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए जो आपराधिक घटनाएं प्रदेश में हुईं...

पटना: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के न्यायिक निर्णय के बाद राजनीतिक बयान दिया जाना ठीक नहीं है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए जो आपराधिक घटनाएं प्रदेश में हुईं उस दौरान जो परिवार बेबस हुए, राजनीतिक नेता के रूप में क्या आपने उन पीड़ित लोगों के दरवाजों पर दस्तक दी? न्यायपालिका के फैसले पर राजनीतिक टिप्पणी पर परहेज करना चाहिए।

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का स्वागत किया था, जिसमें कहा गया कि किसी अपराधी की संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त करने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई पर अब न्याय मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ हो जाएगा। वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर जमकर सियासत हो रही है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर न्याय के खिलाफ याचिका दाखिल हुई थी जिसमें कहा गया था कि बदले की कार्रवाई के तहत घर बिना नोटिस दिए गिराए जा रहे है। इसमें शीर्ष न्यायालय ने साफ कर दिया है कि अगर कोई व्यक्ति दोषी साबित हो जाए तो भी उससे संबंधित इमारत नहीं ढाही जाएगी। इस मामले में बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि सड़क या अन्य सार्वजनिक जगहों पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन संपत्ति को गिराए जाने की प्रक्रिया कानून के हिसाब से होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!