Edited By Harman, Updated: 14 Sep, 2024 04:22 PM
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बेलगाम अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में ताजा मामला वैशाली जिले से आया है जहां बदमाश ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के आभूषण को चुरा कर फरार हो गए है।
वैशाली: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बेलगाम अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में ताजा मामला वैशाली जिले से आया है जहां बदमाश ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के आभूषण को चुरा कर फरार हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार,घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक स्थित मां गौरी ज्वेलर्स की है। घटना के संबंध में दुकानदार ने कहा ज्वेलरी दुकान में चोरी करने के लिए अपराधी दुकान का शटर व ताले तोड़ कर घुसे। दुकान में पड़े सोने चांदी के गहने ले गए। चुराए गए गहनों की कीमत 8 लाख रुपये हैं। वहीं, पहचान छुपाने के लिए दुकान से जाते समय अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की छानबीन में जुट गई है।