Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Aug, 2024 11:38 AM
कोरोना संकट के बाद देशभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आम से लेकर खास हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को एक वकील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
पटना: कोरोना संकट के बाद देशभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आम से लेकर खास हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को एक वकील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
सिविल कोर्ट पहुंचते ही वकील की बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जब वकील मुन्ना प्रसाद अदालत पहुंचे और अपने स्थान पर आकर बैठे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तुरंत सिविल कोर्ट स्थित क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया। पीएमसीएच ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वकील मुन्ना प्रसाद के मौत की खबर मिलते ही तमाम वकीलों के बीच मायूसी छा गई।
जिला अधिवक्ता संघ पटना में तत्काल एक आपातकालीन बैठक कर शोक सभा की गई और दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही वकीलों ने दूसरी पाली में अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखा।