"आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें निराकरण", विभागीय अधिकारियों से बोले मंत्री दिलीप जायसवाल

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Sep, 2024 01:40 PM

minister dilip jaiswal s call to departmental officers

इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने मासिक प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर दो अंचल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त...

पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों से  आह्वान किया है कि वो आम जनता की तकलीफों का विशेष ध्यान रखें और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। अपने काम के लिए अंचल आए रैयतों के साथ मर्यादित तरीके से व्यवहार करें साथ ही नियमों के आलोक एवं निर्धारित समयावधि में कार्यों का निष्पादन करने का प्रयास करें।     
     
PunjabKesari

दो अंचल अधिकारियों को किया गया सम्मानित 
इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने मासिक प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर दो अंचल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली अमरपुर की अंचल अधिकारी कुमारी रजनी को सम्मानित किया गया। यह रैंकिंग अगस्त माह में उनके द्वारा किए गए 10 प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं के आधार किया गया है। बैठक में मौजूद बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दी रैयतों को दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को भूमि विवादों को यथासंभव कम करने के प्रयास करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि राजस्व विभाग से जुड़े आमलोगों को किस प्रकार की परेशानियां हो रही हैं और उनके द्वारा उन  समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जा रहा है। 

PunjabKesari

बैठक में पूरे राज्य से 76 अंचल अधिकारी रहे उपस्थित 
मुख्य सचिव ने कहा कि भूमि विवादों के समाधान के लिए थाना स्तर पर थाना प्रभारियों एवं अंचल अधिकारियों की हो रही संयुक्त बैठकों को और प्रभावी बनाया जाएगा। कई अंचल अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि इन साप्ताहिक बैठकों में संबंधित थाना प्रभारी अनुपस्थित रहते हैं। इसे मुख्य सचिव द्वारा गंभीरता से लिया गया। बैठक में पूरे राज्य से 76 अंचल अधिकारी उपस्थित थे। सभी जिलों से 2-2 अंचल अधिकारियों को बुलाया गया। सभी 534 अंचलों की रैकिंग राजस्व विभाग की 10 ऑनलाईन सेवाओं के आधार पर किया गया था। बैठक में सभी जिलों को मासिक प्रगति प्रतिवेदन वितरित किया गया। बैठक में उपस्थित विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह ने इसके अलावे विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओं जैसे दाखिल-खारिज, परिमार्जन, ई-मापी, राजस्व अभिलेखों के डिजिटल हस्ताक्षरित प्रति एवं अभियान बसेरा इन सभी की विस्तृत समीक्षा की। 

PunjabKesari

अच्छा काम करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत 
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अंचल अधिकारियों की मासिक रैंकिंग हर माह जारी की जाएगी। अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि खराब प्रदर्शन करने अंचल अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। सचिव जय सिंह ने कहा कि विभाग की योजना है कि सभी अचंल अधिकारियों को अलग-अलग गु्रप में बाँटकर उनके साथ समीक्षा की जाएगी ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो और जमीनी स्तर पर जो समस्याएं हैं, उनके बारे में विभाग को जानकारी मिल सके। बैठक में ऑनलाइन सेवाओं के बारे में सभी अंचल अधिकारियों से फीडबैक किया गया। उपस्थित अंचल अधिकारियों द्वारा फील्ड में पेश आ रही कई प्रकार की समस्याओं का जिक्र किया गया जिसके संबंध में अधिकारियों ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन किया गया। बैठक में अंचल अधिकारियों के अतिरिक्त विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी, भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!