Edited By Nitika, Updated: 12 Feb, 2023 01:10 PM

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के हालिया फैसले को ‘ऐतिहासिक' करार देते हुए कहा कि इससे नेपाल से लगते राज्य के हिस्सों में बाढ़ की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।
पटनाः बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के हालिया फैसले को ‘ऐतिहासिक' करार देते हुए कहा कि इससे नेपाल से लगते राज्य के हिस्सों में बाढ़ की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।
राज्य के जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने 4 फरवरी को उच्च न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें कोसी विकास प्राधिकरण गठित करने का आदेश दिया गया है। यह प्राधिकरण पड़ोसी देश नेपाल से उद्गम होने वाली कोसी नदी का प्रबंधन करेगा। कोसी नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है। यह आदेश पटना उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनाया था, जो अब पदोन्नति के बाद उच्चतम न्यायालय चले गए हैं।
वहीं संजय कुमार के करीबी झा ने कहा कि प्राधिकरण में राज्य सरकार, केंद्र और नेपाल के प्रतिनिधि होंगे और वह समयबद्ध तरीके से बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्या की पड़ताल करेगा। उन्होंने कहा कि कोसी में बाढ़ की समस्या गत सात दशक से है।