सोनपुर मेला में सहकारिता मंडप का मंत्री प्रेम कुमार ने किया उ‌द्घाटन

Edited By Mamta Yadav, Updated: 18 Nov, 2024 11:30 PM

minister prem kumar inaugurated the cooperative pavilion at sonepur fair

सोमवार को सोनपुर मेला में सहकारिता विभाग के मंत्री डा. प्रेम कुमार द्वारा सहकारिता मंडप का उ‌द्घाटन किया गया। 4000 वर्गफीट के इस मंडप में विभिन्न प्रकार की सहकारी समिति के 12 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें इन समितियों के उत्पादों को प्रदर्शनी एवं...

Patna News: सोमवार को सोनपुर मेला में सहकारिता विभाग के मंत्री डा. प्रेम कुमार द्वारा सहकारिता मंडप का उ‌द्घाटन किया गया। 4000 वर्गफीट के इस मंडप में विभिन्न प्रकार की सहकारी समिति के 12 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें इन समितियों के उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखा गया है। इन स्टॉलों में महिलाओं की समितियों तथा खादी / बुनकर समितियों को विशेष प्रश्रय दिया गया है। इन समितियों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है।
PunjabKesari

इन उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शिनी
1. के. जी.एन. प्राथमिक धुरद सहकारी समिति लि. द्वारा उनी कपड़ों, शॉल, स्वेटर, मफलर, कुशन आदि का स्टॉल लगाया गया है।

2. रुपगंज महिला खादी सहयोग समिति द्वारा खादी के गमछा, लुंगी, चादर, कुर्ता, पैजामा आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी है।
PunjabKesari
3. प्रगति स्वावलंबी सहकारी समिति लि. द्वारा बिना दूध का खीर, बिना दही का कढ़ी तैयार करने का सामान तथा विभिन्न प्रकार के मसाले एवं आटों का स्टॉल लगाया गया है।

4. सिद्धी जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लि. के द्वारा बिहार का प्रसिद्धe लिट्टी-चोखा, मसालेदार चना आदि, स्वादिष्ट भोज्य पदार्थों का स्टॉल लगाया गया है।
PunjabKesari
5. कृतपुर ग्रामोद्योग सहयोग समिति लि. के द्वारा निर्मित लेडिज पर्स, फाइल बैग, ट्रॉली बैग आदि की प्रदर्शनी की गयी है।

6. मिथिला मखाना किसान उत्पादक संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लि. के द्वारा मखाना तथा मखाना के उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
PunjabKesari
7. मेहसी सीप उद्योग सहकारी समिति लि. के द्वारा सीप शंख से निर्मित चूडी, कंगन तथा अन्य आभूषणों की बिक्री का स्टॉल लगाया गया है। 8. मिरजानगर ग्रामोदय सहयोग समिति लि., वैशाली के द्वारा सस्ते दर पर शहद का विक्रय किया जा रहा है। इसके अलावा बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन (वेजफेड) तथा बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. आदि का भी स्टॉल लगाया गया है। वेजफेड के द्वारा किसानों को सब्जी उत्पादन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण तथा बीज एवं पौधे उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्टॉल के माध्यम से किसानों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है तथा उन्हें सहकारिता की योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा लोगों में सहकारी बैंक की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक संख्या में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके द्वारा सहकारिता के महत्व एवं लाभ को लोगों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रकार का आयोजन भविष्य में भी करने की योजना है।
PunjabKesari
सचिव, सहकारिता विभाग द्वारा इस मौके पर बताया गया कि सहकारिता मंडप के लोकार्पण का उद्देश्य यह है कि मेला क्षेत्र में आने वाले सैलानियों को सहकारिता का महत्व और उद्देश्य बताया जा सके तथा उन्हें सहकारिता से जोड़ने का प्रयास किया जाए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से सरकार लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। आज सहकारिता के क्षेत्र विस्तार का निरंतर प्रयास किया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों को प्रोत्साहित और पोषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार भी आने वाले दिनों में देश में सहकारिता के क्षेत्र में अव्वल राज्यों के साथ खड़ा होगा।

इस कार्यक्रम में सोनपुर के विधायक डा. रामानंद प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह, सचिव, सहकारिता विभाग, प्रभात कुमार, अपर निबंधक सहयोग समितियों, कामेश्वर ठाकुर, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ सहित कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!