Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jun, 2024 01:03 PM

दिल्ली और आसपास के इलाके में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल है। वहीं, एयरपोर्ट हादसे पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
दिल्ली/पटनाः दिल्ली और आसपास के इलाके में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल है। वहीं, एयरपोर्ट हादसे पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
"प्रधानमंत्री को इन चीजों पर गौर करना चाहिए"
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, "मैंने इसे टीवी पर देखा है, अभी बारिश शुरू ही हुई है और टी-1 की छतरी गिर गई। प्रधानमंत्री को इन चीजों पर गौर करना चाहिए। मुझे लगता है कि अडानी जी को मीडिया के सामने आकर इस बारे में बोलना चाहिए क्योंकि इसे उन्होंने ही बनवाया था।
बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि आज सुबह से भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में शामियाना का एक हिस्सा सुबह लगभग 5 बजे ढह गया। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, और आपातकालीन कर्मचारी उन लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।