अररिया में बदमाशों को पुलिस टीम पर हमला करना पड़ा भारी, SIT ने 23 लोगों को खदेड़ कर पकड़ा, जानिए क्या है मामला

Edited By Harman, Updated: 22 Nov, 2024 01:41 PM

n araria the miscreants had to pay a heavy price for attacking the police team

बिहार के अररिया में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल,  पुलिस टीम सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब गांव में गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोला। दो...

अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल,  पुलिस टीम सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब गांव में गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोला। दो पुलिसकर्मियों को घायल कर अपराधियों को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर अपने साथ ले गए। वहीं अब इस आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स ने (SIT) 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि एसपी अमित रंजन ने भी की है।

SIT ने 23 लोगों को खदेड़ कर पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में एसपी अमित रंजन ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) का गठन किया है। एसआईटी की टीम ने अबतक 23 हमलावरों को गिरफ्तार किया है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य हमलावरो को अरेस्ट कर लेने का दावा किया है। बता दें कि इस हमले में थानेदार इम्तियाज खान और पीटीसी मकसूद आलम घायल हो गए।

बता दें कि सिमराहा थाने की पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों का जमावड़ा लगा है। इस सूचना के बाद पुलिस थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर सिमराहा थाना में केस दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!