Edited By Ramanjot, Updated: 02 Sep, 2022 12:53 PM

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री' कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि जदयू नेतृत्व द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णय से भाजपा सदमे में है...
पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने के बाद से लगातार हमलावर रुख अपनाए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बेरोजगार सुशील मोदी को नीतीश कुमार ने मित्रता निभाते हुए काम दे दिया है।
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निभाई दोस्ती"
जदयू के वरिष्ठ नेता एवं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री' कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि जदयू नेतृत्व द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णय से भाजपा सदमे में है और सुशील मोदी जो इतने दिनों से बेरोजगार थे उनसे दोस्ती निभाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें काम दे दिया है।
मुकेश सहनी ने पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे नेता के नेतृत्व में सरकार सुशासन के मामले में काफी गंभीर है। जब कोई चीज सामने आती है तो तुरंत सार्थक निर्णय लिया जाता है।''