पूर्णिया में बोले अमित शाह- PM बनना चाहते हैं नीतीश, इसलिए उन्होंने BJP को दिया धोखा
Edited By Ramanjot, Updated: 23 Sep, 2022 03:01 PM

अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार की कोई विचाराधारा नहीं है इसलिए उन्होंने जाति आधारित राजनीति के लिए समाजवाद को त्याग दिया। शाह ने यहां एक रैली में...
पूर्णियाः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री बनने की हसरत के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को धोखा दिया और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा कांग्रेस से हाथ मिला लिया।

महागठबंधन को उखाड़ फेंकेगी जनता
अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार की कोई विचाराधारा नहीं है इसलिए उन्होंने जाति आधारित राजनीति के लिए समाजवाद को त्याग दिया। शाह ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘ नीतीश जी, आपने यही 2014 में किया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बिहार में महागठबंधन को उखाड़ फेंकेगी। 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सेवा और विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं, स्वार्थ और सत्ता की राजनीति में नहीं। प्रधानमंत्री बनने की हसरत में नीतीश कुमार ने धोखा दिया और अब राजद और कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं।''
सत्ता गंवाने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आए शाह
अमित शाह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की केवल एक ही विचारधारा है कि -‘‘मेरी कुर्सी बची रहनी चाहिए।'' शाह बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और उनका सांसदों, विधायकों तथा विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि बिहार में पिछले महीने राजनीतिक उठा-पटक के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता गंवाने के बाद शाह पहली बार राज्य के दौरे पर आए हैं।
Related Story

"बाबा साहेब की तस्वीर पैरों....", PM मोदी ने आंबेडकर के ‘अपमान' के मुद्दे पर लालू यादव को घेरा,...

"सीवान में PM मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक", मंगल पांडे ने कहा-बिहार को देंगे 9518 करोड़ रुपये की...

बिहार में बनेगा माता जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश ने खुद साझा किया डिजाइन ।। Janaki Temple in Bihar

Bihar Chunav: बिहार चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, MLA मिश्रीलाल यादव की चली गई विधानसभा...

'प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से झूठ बोला कि 4 करोड़ लोगों की गरीबी खत्म कर दी है', प्रशांत...

"पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को पहुंचाई ठेस", सीवान में खूब गरजे PM Modi

बिहार को PM मोदी का बड़ा तोहफा, सीवान में ₹ 5900 करोड़ की 28 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और...

पूर्व मंत्री एवं BJP विधायक के घर पर चोरी... पंखा, कूलर, गद्दे, कंबल, टोंटी तक ले उड़े चोर

एन.एफ.डी.पी. पर 1.12 लाख से अधिक मत्स्य पालकों का पंजीकरण, बिहार में मछली पालन बना डिजिटल उद्यम का...

'तेजस्वी मुख्यमंत्री बनना चाहिए', RJD की बैठक में लालू प्रसाद का बड़ा बयान