बिहार पंचायत चुनावः 34 जिलों के 48 प्रखंड में दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, 29 को मतदान

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Sep, 2021 01:40 PM

nomination for second phase started in 48 blocks of 34 districts

राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगी। नामांकन का समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा। इसके बाद 16 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं नामांकन करने वाले उम्‍मीदवार...

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले सोमवार को अधिसूचना राज्‍य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की थी। दूसरे चरण में कुल 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होगा।

राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगी। नामांकन का समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा। इसके बाद 16 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं नामांकन करने वाले उम्‍मीदवार 18 सितंबर तक अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी दिया गया है। इसके लिए प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर जाकर आवश्‍यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

बता दें कि दूसरे चरण के लिए मतदान 29 सितंबर को होगा। 1 और 2 अक्टूबर को इसकी मतगणना होगी। दूसरे चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, रोहतास, नालंदा, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद, कटिहार, अररिया, बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, सारण, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर व बांका जिले में मतदान होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!