UP-बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, दिवाली और छठ पर 5 'फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन' चलाएगा उत्तर रेलवे.. देखें लिस्ट

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Oct, 2023 01:02 PM

northern railway will run 5 festival special trains

अगर आप बिहार और यूपी के रहने वाले हैं और दिवाली-छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। दीपावली और छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली से बिहार व उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा...

नई दिल्ली/पटना: अगर आप बिहार और यूपी के रहने वाले हैं और दिवाली-छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। दीपावली और छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली से बिहार व उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। चार ट्रेनें आनंद विहार और एक ट्रेन नई दिल्ली से चलाई जाएगी।

इन 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालनः-

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष ट्रेन संख्या न. 01664/01663: ये ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को रात 11:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और वापसी में 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से दोपहर 1:55 बजे चलेगी। ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच 14 फेरे लगाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष ट्रेन संख्या न. 04010/04009: ये ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे रवाना होगी और वापसी में यह ट्रेन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के बीच कुल  8 फेरे लगाएगी।

नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन संख्या न. 04012/04011: ये ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7.20 बजे नई दिल्ली से चलेगी और वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दरभंगा से शाम 6 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा के बीच 14 फेरे लगाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष ट्रेन संख्या न. 04060/04059:  ये ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को जयनगर से शाम 5 बजे चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल और जयनगर के बीच कुल 14 फेरे लगाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष ट्रेन संख्या न. 04488/04487:  ये ट्रेन 4 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे चलेगी और वापसी में यह ट्रेन 5 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5:25 बजे आनंद विहार के लिए निकलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल और गोरखपुर के बीच कुल 8 फेरे लगाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!